___________________________________________________________________
Message from the Cabinet Minister
अत्यंत हर्ष का विषय है कि महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को उत्तर प्रदेश बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को सम्पन्न कराने का दायित्व तीसरी बार प्रदान किया गया है। पाँचाल क्षेत्र के गौरव शाली अतीत को निरन्तर समृद्ध करता यह विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, प्रशासनिक कुशलता एवं निष्पक्ष कार्य प्रणाली को स्वयं में आत्मसात् किये हुए है।
इस विश्वविद्यालय ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सैद्धान्तिक एवं नीतिगत स्वरूप को अपनाकर पाठ्यचर्या, कक्षाशिक्षण, शैक्षणिक परिवेश एवं परीक्षा प्रणाली में यथानुसार नवाचार करके व्यवहारिक रूप से लागू किया है। प्राचीन मूल्यों को संजोते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली विद्यार्थियों के लिए एक ऐसे शैक्षणिक परिवेश के सृजन में संलग्न है, जो उन में इक्कीसवीं शताब्दी के कौशल विकसित करते हुए उनका सर्वांगीण एवं समग्र विकास करने में समर्थ हो सके, जिसका वास्तविक उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से भिज्ञ कराते हुए उन्हें अप्रत्याशित वैश्विक चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार करना है।
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली ने कोविड महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थ्तिियों में जिस प्रकार समग्र रूप से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है, यह विश्वविद्यालय की कार्य क्षमता एवं उत्कृष्ट कार्य शैली को दर्शाता है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्व की भाँति इस बार भी यह विश्वविद्यालय पूर्ण सक्षमता एवं निष्पक्षता के साथ इस उत्तर प्रदेश बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 को सफलतापूर्वक आयोजित करायेगा। अतः इस प्रवेश परीक्षा में संलग्न समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, शैक्षणिक संकाय सदस्यों एवं अन्य सहयोगी जनों को मेरी समस्त शुभेच्छा एवं शुभकामनायें। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को अनंत शुभाशीष एवं मंगलकामनायें।
|
 |
( योगेन्द्र उपाध्याय )
कैबिनेट मंत्री, उच्च शिक्षा विभाग
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ
|
Message from the Vice Chancellor
महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की प्रशासनिक क्षमता एवं शुचिता पर विश्वास व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य स्तरीय बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का उत्तरदायित्व तीसरी बार हमें प्रदान किया है। निःसंदेह विश्वव्यापी महामारी से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में इस महती जिम्मेदारी को समयबद्ध सीमा में सफलतापूर्वक निर्वहन करना विश्वविद्यालय के लिए सम्मान एवं गौरव का विषय है।
इस क्षेत्र की सांस्कृतिक व अकादमिक धरोहर के संरक्षण, विस्तार एवं शोध हेतु रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय स्न 1975 ई0 में एक सम्बद्ध विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित हुआ। सन् 1985 में यह सम्बद्ध के साथ-साथ आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में विकसित हुआ। वर्तमान में यह 9 जनपदों में भौगोलिक रूप में फैला हुआ है एवं इससे 572 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं। लगभग दो सौ छः एकड़ के रमणीय प्रांगण में अवस्थित यह विश्वविद्यालय निरन्तर अभिनूतना को धारित कर रहा है साथ ही उन्नत शैक्षणिक सुविधाओं जैसे-पांचाल संग्रहालय, केन्द्रीय पुस्तकालय, रिसर्च मैनेजमेंट सिस्टम, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, सिंथैटिक ट्रैक, रूहेलखण्ड इन्क्यूबेशन फाउण्डेशन, एम0ओ0यू0, नवीन पाठ्यक्रमों का संचालन, राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय एवं विश्वविद्यालय अनुदानित शोध परियोजनाओं आदि विश्वविद्यालय की सक्षम तत्परता की द्योतक हैं। विश्वविद्यालय को प्रबन्धन एवं पर्यावरण में आई0एस0ओ0 प्रमाण-पत्र 9001-2015 प्राप्त है।
दो बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का पारितोषिक प्राप्त करना तथा वर्तमान सत्र में राष्ट्रीय स्तर पर आई0आई0सी0 प्रकोष्ठ में चार तारा श्रेणी प्राप्त करने के साथ ही अटल रैकिंग,
एन0आई0आर0एफ एवं टाइम्स हायर एजुकेशन वल्र्ड यूनिवर्सिटी में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को व्यावहारिक रूप से सफल क्रियान्वयन का श्रेय विश्वविद्यालय को प्राप्त है।
इस विश्वविद्यालय की सक्षम कार्य प्रणाली एवं प्रशासनिक क्षमताओं के परिपे्रक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन ने बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा का जो दायित्व सौंपा है, उसकी शुचिता एवं पारदर्शिता के लिए हम कृत संकल्प हैं। सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन है। निर्देशिका में उल्लिखित निर्देश इस प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाने में सहायक होंगे। बी0एड0 पाठ्यक्रम में प्रवेश के आकांक्षी समस्त अभ्यर्थियों के उज्ज्वल एवं प्रगतिशील भविष्य हेतु हमारी अनंत शुभकामनायें। साथ ही इस गुरुतर उत्तरदायित्व का निर्वहन करने एवं निष्ठापूर्वक कराने के लिए समर्पित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं सहभागी सदस्यों को मेरी अशेष मंगलकामनायें एवं शुभेच्छा।
|
 |
(प्रो. के. पी. सिंह )
कुलपति
|
Message from the B.Ed State Coordinator
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2022-24 हेतु राज्य स्तरीय बी0एड0 (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने का उत्तरदायित्व शासन द्वारा पुनः महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को सौंपा गयाहै। निःसंदेह शासन को रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली की कार्यपद्धति, कार्य-कुशलता एवं दक्षता पर पूर्ण विश्वास है।
इससे पूर्व में भी महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा सत्र 2011-12 एवं 2019-21 की संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का निर्बाध एवं सफल आयोजन किया गया था। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय सदैव से ही प्रवेश परीक्षा को पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष, शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से कराने के लिए संकल्परत है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रवेश परीक्षा में आवश्यक तकनीकी का अधिकतम उपयोग किया गया है, ताकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य प्रवेश प्रकिया के प्रत्येक चरण पर अभ्यर्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध एवं समर्पित है। निर्देश-पुस्तिका का निर्माण करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि भाषा के दृष्टिगत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे दिशा-निर्देंशों का भलीभाँति अवलोकन कर एवं आवेदन हेतु समस्त आवश्यक जानकारियों एवं प्रमाण-पत्रों इत्यादि को एकत्रित करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरना प्रारम्भ करें ताकि उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मैं समस्त अभ्यर्थियों की सफलता हेतु ईश्वर से कामना करता हूँ तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित करता हूँ ।
|
 |
(प्रो. पी. बी. सिंह)
राज्य समन्वयक
|
|